नक्षत्र विचार आकाश में २७ नक्षत्रा है। नक्षत्र मंडल से निकली उर्जा धरती पर रहने वाले जीवो को प्रभावित करती है। यदि ग्रह गोचर राशि के साथ नक्षत्र गोचर को सम्मेलित किया जाये तो परिणाम अधिक सटीक निकलता है। आशा है की नक्षत्रा की यात्रा आपको रोचक और ज्ञान वर्धक लगेगी तथा ग्रहो के प्रभाव को समझेंगे।