सफलताओ की कुंजी - चार्ल्स एफ हानेल HINDI TRANSLATION OF THE MASTER KEY SYSTEM by CHARLES HAANEL इस किताब में सफलता के गूढ़ रहस्य लिखे गये है, जिन्हे इस्तेमाल करके लेखक चार्ल्स एफ हानेल ने अपने सौभाग्य के द्वार खोले। इसमे आपको सफलता आकर्षित करने के नियमो द्वारा रचनातम्क अभिव्यक्ति का आधार बनाना (सृजनशील बनना) शिखाया गया है। आप अपने दिमाग में छिपी शक्तियों का इस्तेमाल करना शिख जाएंगे- जिससे आप जीवन में आने वाले अनगिनत अवसरो को पहचान पाएंगे और उनसे सफलता प्राप्त कर सकेंगे।