ALCHEMIST (Hindi Translation of The Alchemist) by Paulo Coelho हर कुछ दषकों में एक ऐसी पुस्तक आती है, जो पाठकों को केवल सोचने पर ही विवष नहीं करती, बल्की उनका जीवन ही बदल डालती है, हमेशा के लिए। 'अल्केमिस्ट ऐसी ही एक अभूतपूर्व पुस्तक है। पाओलो कोएलो सेटियागो नाम के गड़रिये की कहानी के माध्यम से हमें अपने दिल की आवाज़ सुनने, अपने जीवन में विखरे हुए चिहनों और पूर्वसंकेतों को पढ़ने की और स्वयं अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहने की कला सिखाती है।