Word 2010: Tips & Tricks By Devendra Sinh Manhas
वर्ड 2010 टिप्स एंड ट्रिक्स - देवेन्द्र सिंह मिन्हास
1 रिबन टूल के द्वारा मेन्यू और टूलबार को रिपलेस किया गया है और इसेपूरी तरह कस्टमाइज्ड बना दिया गया है।
2 क्विक ऐक्सेस टूलबार भी पूरी तरह कस्टमाइज्ड है।
3 बैकस्टेज व्यू का इस्तेमाल डॉक्यूमेंट व्यूईग विंडो के कई बाहरी टूल्स को भी प्रदर्शित करता है।
4 वर्ड के पुराने वर्जन से स्मार्ट आर्ट भी काफी बेहतर हो गया है।
5 स्पेलिंग चैकर भी ऑटोमेटिक करेक्शन के साथ एडवांस हो गया है।
6 पेस्ट प्रिव्यू इसकी एक नई विशेषता है,जो पेस्ट के लिए जाने से पहले एक लाइव प्रिव्यू देता है।
7 प्रिंटिंग इन बैकस्टेज व्यू में प्रिंट के साथ प्रिंट प्रिव्यू, पेज लेआउट और अन्य प्रिंट विकल्प भी शामिल किए गए हैं।
8 फोटो एडिटिंग भी कई नए फंकशन के साथ प्रस्तुत है।
9 किसी भी ओपन प्रोग्राम विंडो की स्क्रीनशॉट फीचर उसमें पिक्चर आदि इंसर्ट कर सकती है।
|