Shahid Bhagat Singh Kranti Ka Sakshya By Sudhir Vidyarthi
शहीद भगतसिंह: क्रान्ति का साक्ष्य विगत कुछ वर्षों से शहीदे-आज़म भगतसिंह के बुत को अपनी-अपनी तरह तराशने की कोशिशें इतिहास, राजनीति और संस्कृति की दुनिया में हमें दिखाई पड़ीं। बुद्धिजीवियों और प्रगतिशीलों के मध्य भगतसिंह विमर्श का मुद्दा बने रहे। उनके अदालती बयान, आलेख, पत्र, निबन्ध, जेल नोेटबुक उन्हें एक सचेत बौद्धिक क्रान्तिकारी बनाते हैं। वहीं दूसरी ओर उनका बेहद सक्रिय क्रान्तिकारी जीवन जिसकी शुरुआत उन्होंने 1925-26 से की थी और जिसका अन्त 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में उनकी फाँसी से हुआ। अर्थात कुल मिलाकर लगभग छह-सात वर्षों की तूफानी जिन्दगी जहाँ वे काकोरी केस के रामप्रसाद बिस्मिल को फाँसीघर से छुड़ाने की खतरनाक योजना में अपनी प्रारम्भिक जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं। तब ‘बलवन्त सिंह’ नाम से उनकी इब्तदाई गतिविधियाँ जैसे भविष्य के गम्भीर क्रान्तिधर्मी की रिहर्सलें थीं। काकोरी की फाँसियों (1927) के पश्चात भगतसिंह विचार की दुनिया में अद्भुत छलाँग लगाते हैं - अपने पूर्ववर्ती क्रान्तिकारी आन्दोलन को बहुत पीछे छोड़ते हुए। भगतसिंह के समस्त दस्तावेजों, अदालती बयानों, पत्रों, रेखाचित्रों, निबन्धों, जेल नोटबुक और उनके मूल्यांकन सम्बन्धी अभिलेखीय साक्ष्यों के बीच उनके साथियों के लिखे संस्मरणों की यह प्रथम कृति है ।