Mumbhai (Hindi) By Vivek Agrawal
मुं'भाई - विवेक अग्रवाल
देश का सबसे भयावह भूमिगत संसार पुरे विश्व में जा पहुँचा है। ये तो ऐसे यायावर प्रेत है,जिनकी पहुँच से अछूता नहीं है। सुकुर नारायण बखिया,लल्लू जोगी,बाना भाई,हाजी मिर्ज़ा मस्तान,करीम लाला तक तो मामला महज तस्करी का था। वरदराजन मुदलियार ने कच्ची शराब से जुआखानों तक वह किया जिसे एक संगठित अपराधी गिरोह का बीज पड़ने की संज्ञा दे सकते है। बाद मन्या सुर्वे,आलमजेब,अमीरजादा,पापा गवली,रवि पुजारी न जाने कितने किरदार अंधियाले संसार में आ पहुंचे,जिनके अगिनत राज कभी फाश न हो सके।