महाराणा प्रताप Maharana Pratap's Biography in Hindi Language देशप्रेम, त्याग, बलिदान, संघर्ष आदि गुणों के प्रतीक महाराणा प्रताप सदैव भारतवासियों के लिए श्रद्धा तथा अभिमान का प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उनका नाम लेते ही हमारे मन में मुबल साम्राज्य की सत्ता को चुनौती देने वाले वीरता के ओज से परिपूर्ण एक अप्रतिम योद्धा का बिम्ब उभरता है, जिन्होंने स्तंत्राता हेतु विषम परिस्थितयों में भी कठोर संघर्ष किया। भौतिक सुख-लाभों की उपेक्षा करते हुए मातृभूमि की स्वतंत्राता की रक्षा के लिए उनका अनवरत संघर्ष इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। आज भारत में राष्ट्रीय चेतना हृास की ओर अग्रसर होती जा रही है। ऐसे समय में महाराणा प्रताप का जीवन चरित आदर्श स्वरूप है। यही कारण है कि वह मातृभूमि की स्वाधीनता के उपासकों के लिए प्रायः स्मरणीय और वन्दनीय रहेंगे।