कैसे बने करोडपति - अनिल कुमार सिन्हा दोस्तो, KBC एक गेम शो नहीं है, बल्कि एक इम्तिहान भी है, जो परीक्षा लेता है हमारे होंसलो, आत्मविश्वास, ज्ञान एवं सबसे बढ़कर हमारे व्यक्तित्व की, क्योंकि KBC के हर सवाल की तरह ही जिंदगी भी हर दिन एक नया सवाल ही तो है। मेरी यह पुस्तक KBC के प्रति मेरे पिछले ग्यारह सालों के जुनून, लगन एवं लगातार मेहनत का परिणाम है। मैने जितनी परेशानिया इन ग्यारह सालों मे उठाई इस दौरान ही मैने निश्चय कर लिया की अगर मुजे कामयाबी मिली तो में यह पुस्तक जुरूर लिखूंगा, ताकि बाकी लोगों को भी मेरी तरह परेशानियाँ न जेलनी पड़े और उनका रास्ता आसान हो जाए।