The Monogram Murders (Hindi Edition) By Agatha Christie
द मोनोग्राम मर्डर्स - अगाथा क्रिस्टी लंदन के एक कोफ़ी हाउस में हर्क्युल पॉयरो की सुकून भरी एक शाम में खलल तब पड़ता है जब एक महिला उनसे ये आकर कहती है की जल्द ही उसका खून आनेवाला है । वो बेहद दरी हुई है , बावजूद इसके पॉयरो से वो कहती है की वे सच का या हत्यारे का पता लगाने की कोशिश न करे । वो मर जाएगी तो न्याय अपना रास्ता खोज ही लेगा ।