द काईट रनर - खालिद हुसैनी
The Kite Runner (Hindi Edition) By Khaled Hosseini
1970 के दशक का अफ़ग़ानिसटन : बारह साल का आमिर परेशान है। वह चाहता है की उसके अब्बू उसे अपना ले। उनका प्यार पाने के लिए वह अपने इलाके की पतंजबाजी के मुकाबले को जितने की ठानता है। उसका अजीज दोस्त हसन,घर के पुराने वफादार नौकर का बेटा,उसकी भरपूर मदद का वादा भी कर चूका है। लेकिन दोनों दोस्त नहीं जानते थे कि मुकाबले के उस दिन तीसरे पहर हसन के साथ क्या होनेवाला था। उस घटना ने उनके जीवन को बिखरे कर रख दिया।