Technical Analysis Aur Candle Stick Ki Pehchan
टेक्निकल एनालिसिस और केन्डलास्टिक की पहचान - रवि पटेल इस किताब द्वारा चार्ट का सफलता पूर्वक विष्लेषण कर सकते है। ट्रेंड की स्थापना और ट्रेंड रिवर्सल कब होगा यह भी निश्चित कर सकते है। सपोर्ट और रेसिस्टान्स के स्टार के ढूंड सकते है। ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन के निर्णायक समय को जान सकते है। और सबसे महत्वपूर्ण बात अर्थात आपको कब खरीदी करनी चाहिये, कब बिक्री करनी चाहिए इसका जवाब आप टेक्निकल एनालिसिस और केन्डलास्टिक की पहचान के मदद से स्वयं हांसिल कर सकते है। साथ ही हर प्रकार के बाज़ार में आप मुनाफा कमा सकते है।