Swami Vivekanand (Bharat Mein Guru Shishya Parampara Ki Mashal) By Sirshri
स्वामी विवेकानंद - सरश्री भारत में गुरु-शिष्य परमपरा की मशाल स्वामी विवेकानंद के जीवन की नींव थे उनके बेमिसाल गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस। स्वामी विवेकानंद का जीवन गुरु भक्ति की मिसाल है ।श्री रामकृष्ण परमहंस के पास आकर स्वामी विवेकानंद की सत्य की खोज पूरी हुई और वे एक ऐसे लाजवाब शिष्य बने जिन्होंने अपने गुरु की शिक्षाओ को पुरे विश्व में फैलाया ।