स्टीव जॉब्स मंत्र - जे इलियट "स्टीव जॉब्स मंत्र" में, जे इलियट स्टीव जॉब्स को उनके सब से करीबी सहायक के नजरिये से देखने और उनकी मार्मिक प्रबंधन शैली के शिखने का अवसर प्रदान करते है। इसी प्रबंधन शैली ने स्टीव को एसे असाधारण उपकरण निर्मित करने में सक्षम बनाया की उन्होने तीन उधोगो को पुन:स्थापित किया और हमारे निर्माण, उपभोग और संप्रेषण के तरीको को बदल दिया।