श्रेष्ठ साहित्यकारों की प्रसिद्ध कहानियाँ भारतीय साहित्यकारों में साहित्यकार त्रय - रबिन्द्रनाथ टैगोर, शरतचन्द्र और विभूतिभूषण बंदोपाध्याय तथा हिंदी साहित्यकारों में चंद्रधरशर्मा गुलेरी जयशंकरप्रसाद और प्रेमचंद कहानी - लेखन के सोत्र मेंअनन्य है! इन साहित्यकारों की प्रशिध श्रेष्ठ कहानिया इस पुस्तक मेंसंकलित है जो मानव मन की भावनाओं को उद्रेलित करने वाली है ! प्रकाशन के सोत्र में प्रथम बार बंगला और हिंदी कहानीकारों कीकहानियो का संगम और संकलन है यह पुस्तक सभी के लिए पठनीयऔर संग्रहयीय पुस्तक है श्रेष्ठ साहित्यकारों की प्रसिद्ध कहानियां आपभी पढ़े परिवार को भी पढने को दें!