समय है आगे बढ़ने का - रॅल्फ ब्रुक्सोज़ समय है आगे बढ़ने का आपको सीखाती है की परिवर्तन को अपने फायदे के लिये कैसे उपयोग किया जाये। रुके, हताश हुये या अशक्त हुये बिना आप यह समझ पायेंगे की कैसे परिवर्तन न केवल आपकी आमदनी बल्कि आपके भावनात्मक कल्याण के लिये भी लाभदायक हो सकता है। परिवर्तन के कई रूप हो सकते है: मॅनेज्मेंट में बदलाव, अचानक हुआ विघटन, आर्थिक म्डी, चोट, किसी प्रिया जन की मृत्यु या कुछ बड़ा कर दिखाने का सुनहरा अवसर। अब आप परिवर्तन के ज़रिये अपना पुनर्निर्माण कर सकते है.