सही निर्णय कैसे ले ? - लेखक : डॉ. विजय अग्रवाल सीखिए सही निर्णय लेकर सफल होने की कला अगर एक सफल और असफल व्यक्ति में कोई अंतर होता है, तो वह सिर्फ निर्णयों का होता है . जहा एक सफल व्यक्ति अपनी जिंदगी में ज्यादातर निर्णय सही लेता है , वही असफल व्यक्ति के अधिकतर निर्णय गलत साबित होते है . यही कारण है के बहुत से लोग कड़ी मेहनत करने के बावजूद वह नहीं पाते, जो वे चाहते है. यह पुस्तक सफलता और असफलता के इसी अंतर को मिटाती है. लेखक ने बड़े ही रोचक अंदाज में,सफल व्यक्तिओ के उदाहरणों और कैस स्टडीज़ के द्वारा सही निर्णय लेने के फार्मूले पेश किये है . यह पुस्तक खासतौर पर उन लोगो के लिए लिखी गयी है -