सफलता के २१ मूल मंत्र - डॉ. अरुण मित्तल यह पुस्तक केवल विचारो का ही नहीं अपितु अनुभवो का संकलन भी है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा और व्यवहारिकता का दौर है। समय के बदलाव के साथ विचारो की प्रासंगिकता भी बदलती है। इस बदलते वातावरण में सफलता के लिए हमें उन योग्यताओ और निपुणताओ की आवस्यकता है। जिन्हे व्यवसायिक जगत और समाज हमारी शक्तियों के रूप में स्वीकार करे। इस पुस्तक में ज्ञान, आत्मविस्वास, सकारात्मक सोच, परिणाम केन्द्रित सोच, एवं मानव व्यवहार के अनेक पहलुओं को व्यवहारिक जगत से जोड़ने का प्रयास किया गया है.