Rupaiya Kaha Invest Kare
रूपया कहाँ इन्वेस्ट करें -16th Edition-2013 - रामनिवास लखोटिया अधिक-से-अधिक लाभ, कम-से-कम टैक्स। निवेश वही अच्छा है जहाँ एक ओर निवेशित राशि सुरक्षित रहे, वहीँ दूसरी ओर उससे अधिकतम आय हो।दो सुप्रसिद्ध कर-विशेषग्यों द्वारा लिखित यह पुस्तक आपको आपके तथा परिवार के लिए सर्वाधिक लाभप्रद निवेश चुनने में मदद करेगी। इस पुस्तक में विभिन्न निवेशों की जानकारी, अलग-अलग शीर्षक देकर दी गई है ताकि आप स्वयं चुनाव कर सकें, जैसे ज़मीन एवं जायदाद, शेयर्स, ऋण-पत्र, म्यूचुअल फंड्स, यू. टी. आई एवं जीवन बीमा निगम की योजनाएं, सोना एवं जेंवरत, सरकारी बांड्स, लुभ बचत योजनाएं आदि। साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रत्येक निवेश पर कितना ओर कैसे 'कर' बचाया जा सकता है।