Ratno Mein Nihit Upchar Shakti By Gopal Sharma रत्नों में निहित उपचार शक्ति - गोपाल शर्मा रत्न उपचार की पद्धति वैदिक परमपरा और भारतीय ज्योतिष शाश्त्र पर आधारित है। आकाश में विचरण करने वाले १२ राशियों में ९ ग्रहो के भ्रमण व ब्रह्माण्डीय स्पंदन से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा खगोल से प्राणिमात्र पर कभी अनुकूल एवं कभी प्रतिकूल प्रभाव ढलती है।रत्न उन ग्रहो द्वारा प्रेषित प्रकाश एवं स्पंदन को संगृहीत करता है। इसीलिए अनुकूल रत्न का चयन पहनने वाले को अवश्य ही शुभ लाभ होता है।