प्रेरणात्मक विचार: रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वभर में गुरुदेव के नाम से विख्यात रवीन्द्रनाथ टैगोर कवि, लेखक और चित्रकार होने के साथ-साथ दार्शनिक और विचारक भी थे। वह सही मायनों में पूर्वी और पश्चिमी सस्कृति के अदूभुत संगम थे। अपने काव्य-संग्रह 'गीतांजलि' के लिए नोबेल पुरस्कार पाने वाले वह पहले भारतीय थे। इस प्रेरणात्मक पुस्तक में दिए गए टैगोर के विचार उनकी गहन अंतर्दृष्टि और संवेदनशीलता की झलक प्रस्तुत करते है।