वन इंडियन गर्ल - चेतन भगत
One Indian Girl (Hindi Edition) By Chetan Bhagat
हाय, मैं राधिका मेहता हूँ और इसी हफ्ते मेरी शादी होने जा रही है। मैं एक इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमान साक्स के लिए काम करती हूँ। शायद आप मुझे ज्यादा पसंद ना करें। क्योंकि: एक,मैं बहुत पैसा कमाती हूँ। दो,दुनिया की हर चीज़ को लेकर मेरे अपने विचार है। और तीन, इससे पहले मेरा एक बॉयफ्रेंड रह चूका है। ओके,एक नहीं शायद दो!