Network of Champions (Hindi Edition) by Shad Helmstetter नेटवर्क ऑफ़ चैम्पियंस - शैड हेल्म्सटेटर यह पुस्तक ख़ास तौर पर नेटवर्क मार्केटिंग से सम्बंधित लोगो के लिए है। यह पुस्तक नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े लोगो पर ध्यान केंद्रित किया है ,जो उनके अनुसार 'संसार को बदल रहे है'।इसमें वाही मुलभुत मार्गदर्शन और व्यवहारिक सहायता दी गयी है। सीखे की अधिक सकारात्मक कारोबारी नजरिया और मजबूत स्वाभिमान कैसे विकसित करे ।