नेटवर्क मार्केटिंग सवाल आपके जवाब सूर्या सिन्हा के हमें भविष्य की उस दस्तक को सुनना होगा, जो नेटवर्क मार्केटिंग का आगाज कर रही है। बड़ी-बड़ी कम्पनियां अब अपने और अपने उपभोक्ता के बीच किसी प्रकार का व्यवधान नहीं चाहतीं। वे आज चाहती हैं कि उनसे जुड़कर जो लाभ स्टॉकिस्ट, एजेन्ट, डिस्ट्रीब्यूटर, होलसेलर और रिटेलर कमा रहे हैं, वह लाभ सीधे उपभोक्ता को मिले। विश्व की बहुत सी बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने इस बात को समझा है और अपना व्यवसाय नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से करना शुरू कर दिया है। प्रस्तुत पुस्तक ‘नेटवर्क मार्केटिंगः सवाल आपके जवाब सूर्या सिन्हा के’ में विश्वविख्यात मानव प्रशिक्षक, प्रेरक एवं नेटवर्क मार्केटिंग विशेषज्ञ सूर्या सिन्हा द्वारा पाठकों के सवालों के जवाब को गहन छानबीन के बाद लिखा गया है। नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा कोई भी व्यक्ति इस पुस्तक को पढ़ कर अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब प्राप्त कर सकता है और उन सवालों के जवाबों के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों को अमल में लाकर आर्थिक सफलता की बुलन्दियों को छू सकता है, ऐसा हमारा विश्वास है।