Nakshatra Gyan (Hindi) By Umeshpuri Gyaneshwar नक्षत्र ज्ञान - डॉ उमेश पूरी नील आकाश में असंख्य तारे टिमटिमाते हुए दृष्टिगोचर होते है,जिनमे से कुछ विषिष्ट तर समूहों को २७ नक्षत्रो के रूप में जाना जाता है । इन नक्षत्रो का राशि और ग्रहो से अटूट सम्बन्ध है । नवग्रहों का राशि और नक्षत्रो पर शुभाशुभ प्रभाव पड़ता है । इस प्रकार से चराचर जगत का सर्वोपरि प्राणी मानव भी सुख-दुःख की अनुभूति करता है।