Motape Se Mukti Paiye by Dr. Ganesh Narayan Chauhan मोटापे से मुक्ति पाइये थोड़े से अनुशासन और मार्गदर्शन के साथ इस मोटापे के राक्षस को हराया जा सकता है। दृढ़ निश्चयी बने। आपका दृढ़ संकल्प ही आपको मोटापे का शिकार होने से बचाने की प्रेणा देता रहेगा। आप निश्चित ही अपनी स्थूल शरीर को त्यागकर एक स्फूर्तिवान ,स्वस्थ और सुंदर तन-मन के मालिक बनेगे। खानपान को सयमित रखने की इच्छा दृढ़ मन से होनी चाहिये , न की कहने या दबाब डालने से। जब व्यक्ति कोई भी कराय स्वय के दृढ़ मन से करता है तभी वह कार्य पूरा होता है,बाधा नहीं आती।