तनाव मुक्त कैसे रहें Mann Ko Niyantrit Kar Tanavmukt Kaise Rahe by M K Gupta तनाव एक ऐसी बुरी बला है जिससे मन तो अस्वस्थ होता ही है उसका तन भी बीमार पड़ जाता है। यह अवस्था बड़ी घातक है। इस पुस्तक में विज्ञान एवं अध्यात्म का सहारा लेकर हर तरह के तनाव से दूर रहने के तऱीके बताए गए हैं। इसमें जीवन के उद्देश्य तथा जीवन से संबंधित कुछ सत्यों पर भी प्रकाश डाला गया है जो तनाव के प्रति सावधान रखने में सहायक सिद्ध होंगे।