मन्मथ: भावनाओं का प्रबंधन,
पवन कुमार शर्मा 'पावन'
ये भावनाएं ही हैं, जो इंसान को दूसरे प्राणियों से अलग करती हैं। लेकिन भावनाओं की भी अपनी श्रेणियां हैं। अच्छी भावनाएं इंसान को बेहतर बनाती हैं, जबकि बुरी भावनाएं उसे बुराई की ओर धकेलती हैं। इस लिहाज से भावनाओं का कुशल प्रबंधन जरूरी है। जो शख्स घृणा, हिंसा, लालच, मोह सरीखी भावनाओं को नियंत्रित कर अपने मन में प्रेम, सद्भाव, संतोष आदि की भावना लाता है, वही जीवन में बेहतर कर पाता है। यह किताब भावनाओं के प्रबंधन के गुर बताती है।