MEINE IIT MEIN JO NAHI SEEKHA (Hindi) by Rajeev Agrawal मैंने आई.आई.टी. में जो नहीं सीखा में एम.ए.क्यू. सॉफ़्टवेयर के संस्थापक और सी.आई.ओ. राजीव अग्रवाल ने दशकों के अनुभव का सार डालकर इसे एक ज्ञानवर्धक मार्गदर्शिका में बदल दिया है। सरल भाषा में वे सफलता की ऐसी तकनीकें बताते हैं, जिन पर उन्होंने अमल किया और वे उनके लिए कारगर रहीं।