लॉर्ड एजवेयर डाइस - अगाथा क्रिस्टी
Lord Edgware Dies (Hindi Edition) By Agatha Christie
पॉयरो ने लॉर्ड एजवेयर की तलाकशुदा अभिनेत्री पत्नी जेन को लॉर्ड की मौत के ठीक पहले उनसे छुटकारा पाने की योजना के बारे में शेखी मारते सुना था | लेकिन वो लाइब्रेरी में लॉर्ड एजवेयर को छुरा घोंप कर कैसे मार सकती थी,जब उसी समय वह अपने दोस्तों के साथ देखी गयी थी | यह एक ऐसा मामला है जो महान बेल्जियन जासूस हर्क्यूल पॉयरो के लिए बहुत बड़ी चुनौती साबित होगा |