लक्ष्य -प्रो.पी.के.आर्य लक्ष्य एक छोटा सा बिन्दु है, जिसके केन्द्र में जीवन की सारी सफलताओ का स्त्रोत मौजूद है. इस बिन्दु को लक्ष्य करके हर व्यक्ति अर्जुन की भाँती चिड़िया की आँख भेद सकता है। प्रस्तुत पुस्तक लक्ष्य की और बढ़ते और बढ़ाने के जिज्ञासुओं के लिए एक गाइड के रूप में काम आ सकती है।