Kya Aap Maa Banne Ja Rahi He?
क्या आप मॉ बनने जा रही हैं?
ऋतु श्रीवास्तव
इस पुस्तक में गर्भधारण, गर्भावस्था के दौरान गर्भ में पलने वाले शिशु के विकास की अवस्थायें, गर्भावस्था के दौरान पोषण, शरीर में होने वाले संभावित परिवर्तन, व्यायाम, स्वास्थ्य व सुरक्षा, गर्भावस्था के दौरान सेक्स, अल्ट्रासाउण्ड, आर.एच. फैक्टर आदि के संबंध में जानकारी देने का प्रयास किया गया है. साथ ही प्रसव, शिशुजन्म व स्तनपान के विषय में भी मौलिक जानकारी का उल्लेख किया गया है. स्त्री के लिये शिशुजन्म से पूर्व यह नितान्त आवश्यक है कि वह गर्भावस्था के विभिन्न पहलुओं को समझे और अपने को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार करे. प्रसव के बाद सौंदर्य व फिटनेस एवं वज़न को कम करने संबंधित जानकारी भी इस पुस्तक में उपलब्ध है.
नि:सन्तानता अर्थात् इनफर्टिलिटी संबंधी इलाज की प्रक्रियाओं, टेस्ट ट्यूब बेबी व गर्भपात के सम्बन्ध में मौलिक जानकारी इस पुस्तक में देने का प्रयास किया गया है.
कई अन्य मौलिक विषय जैसे प्रजनन तंत्र, बच्चे का लिंग निर्धारण, योगासन, मैटरनिटी बेनिफिट आदि पर भी जानकारी दी गई है. साथ ही आपके ज्ञानवर्धन हेतु गर्भावस्था, गर्भपात व इनफर्टिलिटी से सम्बन्धित एक संक्षिप्त शब्दकोष भी पुस्तक के अंत में जानकारी हेतु दिया गया है.
इस पुस्तक की लेखिका श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव स्वयं एक विधि स्नातक हैं. इन्होंने 1989 में कैनिंग कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा व 1992 में विधि स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की. उसके उपरान्त इन्होंने लगभग दो वर्ष तक वकालत का कार्य किया. वर्तमान में ये भारत सरकार श्रम व रोजगार मंत्रालय में सहायक लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत हैं. इस दौरान इन्होंने यह अनभव किया कि मातृत्व की राह पर चलने वाली प्रत्येक स्त्री को किसी न किसी पड़ाव पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान उसके मन में कई प्रश्न उठते हैं, परन्तु उसका जवाब उसके पास नहीं होता है. अपनी स्त्री–सुलभ लज्जा के कारण वह उन प्रश्नों का समाधान नहीं खोज पाती है, जिससे कई बार जटिलतायें भी पैदा हो जाती हैं. इसी उद्देश्य से इस मौलिक जानकारी को अन्य सभी स्त्रियों से, जो मातृत्व की राह पर चल रही हैं, मां बनने का स्वप्न देख रही हैं अथवा कोई प्रजनन समस्या के कारण संघर्ष के दौर से गुजर रहीं हैं, बांटने का प्रयास किया गया है.
|