Kundali Kaise Padhe (Hindi Translation Of How To Read Horoscope) By Pt.Urmila Sharma कुण्डली कैसे पढ़ें व्यक्ति की भविष्य को जानने की तीव्र इच्छा ही उसे अपनी जन्मकुण्डली की ओर आकर्षित करती है, परंतु जन्मकुण्डली की भाषा अटपटी होने के कारण केवल ज्योतिष विद्या का जानकार ही उसकी ठीक प्रकार से व्याख्या कर पाता है। कई बार तो हम जन्मकुण्डली का राज खोलने वाले पर सरलता से विश्वास कर लेते हैं तो कभी नहीं भी कर पाते। आपके मन में भी कई बार यह इच्छा जागृत होती होगी कि काश! मैं स्वयं ही अपनी कुण्डली में छिपी बातों को समझ सकता। ज्योतिष विद्या में पारंगत पंडित उर्मिला शर्मा द्वारा लिखी गई यह पुस्तक आपको अपनी जन्मकुण्डली स्वयं पढ़ने में सक्षम बनाएगी।