कुंडली दर्पण Kundali Darpan by Satyavir Shastri कुण्डली व्यक्ति के समग्र जीवन,चरित्र और व्यक्तित्व का दर्पण है। इसमें बने बारह कोष्ठक बारह भावो के नाम से जाने जाते है। तथा इनसे स्थित ग्रह और राशियों की स्थिति की व्यक्ति के समग्र जीवन के रहस्यों की सूचक बनती है। जीवन को सभी व्यक्ति समान रूप से चाहते है और इसीलिए आगत को जान लेने की इच्छा होना भी स्वाभाविक है। भविष्य को बतलाने के लिए ज्योतिष ही एकमात्र मन्त्री और मार्गदर्शक हो सकता है। विवाह, व्यवसाय, जीविकोपार्जन एव जीवन के अन्य सभी पक्षों के बारे में ज्योतिष की सहायता लीजा सकती है।