कुहासे के गीत - शशि
Kuhase Ke Geet (The Monk Key In Hindi) By Shashi
"कुहासे के गीत” आध्यात्मिक उपन्यासों की श्रृंखला “द मॉंक की सीरीज” के पहले मूल अंग्रेजी उपन्यास “सॉंग्स ऑफ़ द मिस्ट” का हिंदी अनुवाद है. जीवन, अस्तित्व, सृष्टि और इसकी सार्थकता को लेकर मन-मस्तिष्क में जो प्रश्न घुमड़ते रहते थे और उनके जो जवाब खोजे उन्हें इस उपन्यास की कथावस्तु के साथ पिरोने का प्रयास किया गया है.