जियो जी भर के - शॉन विलर्ड दुनिया में हज़ारो लोग, रोज़ाना अपने दफ्तारो वा घरो में बैठकर बोर होते है और खुदको परिस्थितियो में जकड़ा हुआ तथा लचर महसूस करते है। वे अक्सर यह सोचते है की उनके जीवन के सफर में कोई उत्साह क्यों नहीं है और इसमे परिवर्तन लाने के लिये वे आखिर क्या कर सकते है। जियो जी भर के साधारण एवं व्यवहारिक तरीको से आपको अपने जुनून एवं जीने का मकसद खोजने के सुझाव प्रस्तुत करती है।