इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं? - कुंदन शशिराज Internet Se Paise Kaise Kamaye by Kundan Shashiraj इस पुस्तक में बेहद सरल तरीके से इंटरनेट के जरिए कमाई के तरीके बताए गए हैं। अक्सर लोगों को लगता है कि इंटरनेट के जरिए पैसे कमाना या तो एक छलावा है या फिर इतना कठिन है कि वे इसे नहीं कर सकते। यह पुस्तक इन दोनों भ्रम को दूर करती है। इंटरनेट के जरिए कमाई करना कितना आसान, सुखद और आरामदायक है। यह पुस्तक विस्तार से इसी बात को बताती है। इस पुस्तक में इंटरनेट से कमाई के कई रहस्यों से भी पर्दा उठाया गया है। अक्सर लोग अपने बिजनेस सीक्रेट्स शेयर नहीं करते, लेकिन लेखक ने इस पुस्तक में इंटरनेट से कमाई के किसी भी रहस्य को रहस्य नहीं रहने दिया है। यह पुस्तक इतनी सरल है कि इसे पढ़कर इंटरनेट की मामूली जानकारी रखने वाला आदमी भी इंटरनेट से कमाई के तरीकों को जान और समझकर अपना सकता है।