Hypnotism (Hindi) by William Ousby हिप्नोटिज़्म प्राचीन एवं प्रामाणिक विज्ञान है। प्राचीन काल में इस विद्या का उपयोग मानसिक रोगों से पीडि़त लोगों के कुशल उपचार के लिए किया जाता था। आज के व्यस्त जीवन में अत्यधिक काम के बोझ के तले दबे लोगों में चिंता एवं तनाव होना एक आम बीमारी है, जिससे छुटकारा हिप्नोटिज़्म द्वारा आसानी से पाया जा सकता है। इतना ही नहीं इस विद्या द्वारा कई अन्य बरसों पुरानी बीमारियों और पीड़ा से भी मुक्ति संभव है। चिकित्सा के अलावा सम्मोहन कला के निम्न लाभ भी हैं - • मनोविश्लेषण में सहायक है यह कला • आप पहुंचा सकते हैं परिचितों को लाभ • उद्यमियों के लिए भी उपयोगी है यह पद्धति • अध्यात्म प्रेमियों के लिए वरदान है सम्मोहन कला। सिद्धान्त, नियम और प्रयोगों से भरपूर भारत में इस विषय की एकमात्र प्रामाणिक एवं प्रायोगिक पुस्तक विलियम जे. औस्बी ने हिप्नोटिज़्म पर गहन अनुसंधान किया है। इस विषय के दुर्लभ सिद्धान्तों की खोज के लिए उन्होंने भारत समेत विश्व के अनेकों देशों का भ्रमण किया और ऋषियों, योगियों एवं साधु - संतों से सम्मोहन विज्ञान के अनेक सूक्ष्म सूत्रों का ज्ञान प्राप्त कर विश्वभर में हिप्नोटिज़्म का प्रचार - प्रसार किया।