Gas Evam Acidity Ke Liye 201 Tips गैस एवं एसिडिटी के लिए २०१ टिप्स (अल्सर, कब्ज, अपचन एवं अतिसार (दस्त) के लिए भी) आधुनिक जीवन शैली के रोग गैस एवं एसिडिटी से छुटकारा पाये आम लोगो के लिए गैस, एसिडिटी, गले एवं सीने में जलन, कब्ज,और पेट दर्द बहुत प्रचलित बीमारी है। हर व्यक्ति साल में कम से कम एक बार इन तकलीफो से गुजरता ही है। लोग विस्तार से इसके कारण और निवारण के बारे में जानना चाहते है। यह भी जानना चाहते है कि बिना दवा लिए इसका उपचार कैसे हो सकता है। इन सही सवालो के जवाब सरल भाषा में इस पुस्तक में विस्तार से दिए गए है। इस पुस्तक में उन प्रचलित दवाओं के बारे में बताया गया है जिसे आम आदमी अपने आसपास कि दवा कि दुकान से खरीदता है। इन दवाओ के लाभ और नुक्सान के बारे में भी जानकारी दी गई है। लेखक ने गैस संबंधी विकारो के विशेषज्ञों के द्वारा बताये गए परीक्षणों और उसके कारणको पर भी प्रकाश डाला है। यह पुस्तक आम आदमी के लिए है लेकिन मेडिकल पेशे में रहने वाले लोगो के लिए भी यह बहुत उपयोगी है। वह सामान्य परेशानियो के लिए उपयोग में आने वाली दवाओं के बारे में अपनी याददाश्त दुरस्त कर सकता है। यदि आप पाचन प्रणाली को समज़ते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छी पुस्तक सिध्ध हो सकती है। डॉ. बिमल छाजेड़ ,एम् बीबीएस, एमडी, चिकित्सीय दुनिया में जानी-मानी व्यकित है। वह ह्रदय रोग और और उससे बचाव के विशेषज्ञ है। वह जाने माने लेखक है जिन्होंने ७० से अधिक पुस्तको कि रचनाये और उनका दूसरी भाषाओ में अनुवाद भी किया है। लेखक कि अन्य पुस्तके :