गाँधी और सावरकर - राकेश कुमार आर्य
Gandhi Aur Savarkar (Hindi) By Rajesh Kumar Arya
समय ने सिद्ध किया कि गाँधीजी का 'सत्यमेव जयते' तभी संभव है जब सावरकर के 'शस्त्रमेव जयते' को प्राथमिकता दी जाएगी,'बुद्ध' तभी उपयोगी हो सकते है जब अपने सम्मान के लिए 'युद्ध' की परिकल्पना को भी आवश्यक माना जाएगा। 'सत्याग्रह' भी तभी सफल होगा जब उसके साथ सावरकर का 'शस्त्रग्रह' आ जुड़ेगा।