Gandevta (Bengali Upanyas) By Tarashankar Bandopadhyay
गणदेवता - ताराशंकर बन्धोपाध्याय
गणदेवता नए युग के चरण-निक्षेपकाल का गद्यात्मक महाकाव्य है । हृदयग्राही कथा का विस्तार,अविस्मरणीय कथा-शैली के माध्यम से,बंगाल के जिस ग्रामीण अंचल से सम्बन्ध है उसकी गंध समूचे भारत की धरती की महक व्याप्त है । जीवन सत्य के अनुसन्धान की जिवंत गाथा 'गणदेवता' में प्रत्सुत है ।