Drashti-Daan Tatha Anya Kahaniya By Ravindranath Tagore
दॄष्टि-दान तथा अन्य कहानिया दॄष्टि-दान रवि बाबू की १४ उत्कृष्ट कहानियों का संग्रह है. ये कहानियां निस्चय ही उन्हें अमर कीर्ति देती है. मुख्य कहानी दॄष्टि-दान उन्हें सिद्धिहस्त कथा -शिल्पी के रूप में स्थापित करती है.इस भावनापूर्ण कहानी की नायिका मात्र चौदह वर्ष की विवाहित है,जो अपने पति उत्साह के लिए अपनी आखे खो बैठती है ,परन्तु फिर भी उसे देवता समजती रहती है. संग्रह की शेष कहानिया भी जीवन की विवधता को उजागर करती हैं तथा अनेक मानवीय पहलुओं को रोचक ढंग से सुलजाति है.