Dhandayak Saral Prayog by Upendra Dhakre उपायो पर आधारित जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे व्यक्ति के जीवन में धन का महत्व और प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है । समस्त व्यक्तियों के जीवन में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से धन का हस्तक्षेप प्रत्येक क्षेत्र में रहता है । आज जिस प्रकार से व्यक्ति दी विचारधारा में अन्तर आया है, उसी अनुरूप उसकी जीवनशैली में भी बदलाव आया है । भौतिक सुख- सुदिधाओं के प्रति आकर्षपा पहले से अधिक हुआ है । एक व्यक्ति यह सबकुछ प्राप्त करना चाहता है जो दूसरों के पास तो है , जिन्तु उसके पास नहीं है । इन सबको प्राप्त काने के लिए धन को जितनी आवश्यकता होती है यह उसके पास नहीं होता है । कुछ कारण से अधिकांश व्यक्ति धन से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार कीं समस्याओं से धिरे रहते हैं । इस स्थिति में कुछ व्यक्ति अपनी आवश्यकताओं को कम करते हैं तभी कुछ व्यक्ति उनको पहा करने के लिए धन की अलग से व्यवस्था करते हैं । व्यक्ति के बिल्ली भी कार्य को धन से अलग काके देखना सम्भव नहीं है । धन प्राप्ति के जितने मृ प्रयास व्यक्ति के द्वारा जिये जाते है, उनमें से किसी में उसे सफलता प्राप्त होती है और किसी में वह असफल रहता है । धलदायक सरल प्रयोना पुस्तक में उन उपायों की विवेचना को गई है जिनका प्रयोग काने से लस्सी जी की कृपा प्राप्त होती है तथा धन प्राप्त होने के मार्ग प्रशस्त होते है । वर्तमान समय में यह पुस्तक समस्त व्यक्तियों के लिये अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, ऐसा मेरा विर वास है.