Dhan Ko Akarshit Kaise Kare (Hindi Translation of How To Attract Money) By Dr.Joseph Murphy
आपको अमीर बनाने का अधिकार है! आप सफल होने, विजयी होने और आगे बढ़ने के लिए पैदा हुए हैं I यह संक्षिप्त मार्गदर्शिका धन को आकर्षित करने के लिए अपने भीतर छिपी शक्तियों को खोजने में आपकी मदद कर सकती हैI 'दौलत और गरीबी का उद्गम आपके ही मन में है,' डॉ. जोसेफ मर्फी कहते हैं, ताकि आप यह समझ लें की आपको अपने जीवन में अधिक समृद्ध होने के लिए जिन चीज़ों की ज़रुरत है, वे सब पहले से ही आपके मन में हैं I इस पुस्तक का बुनियादी संदेश यह हैं कि दौलत का निर्माण पहले मन के अंदर होना चाहिए I फिर आकर्षण के नियम के फलस्वरूप यह बाहरी जगत में साकार हो जाती हैं I ज़्यादा दौलत हासिल करने से पहले इंसान के मन में यह समर्पण होना चाहिए कि दौलत अच्छी होती है i आपको इसे कभी 'ख़राब' या 'सारी बुराई कि जड़' नहीं मानना चाहिए I अपने उद्देश्य और आदर्शों को कायम रखना तथा सकारात्मक सोच को बनाए रखना सही दिशा में बड़े कदम हैं I अगर आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए डॉ. मर्फी की विधियों का अनुसरण करते हैं, तो आप स्वास्थ्य, सदभाव, सफलता और उपलब्धि को हासिल करने की इच्छा को साकार कर सकते है I एक ज़बरदस्त नजरिया तकदीर बदल देता है - बशर्ते आप सही विचार, भावनाओं और विश्वास के ज़रिये अपनी तकदीर को खुद आकर दें I
About The Author
डॉ.जोसेफ मर्फी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक, शिक्षक और वक्ता थे I उन्होंने काफ़ी समय तक अध्ययन किया और कई वर्षों तक भारत में रहकर गहन शोध किया i संसार के धर्मों के शोध के बाद उन्हें विश्वास हो गया कि हममें से प्रत्येक के भीतर एक विराट् शक्ति - हमारे अवचेतन मन कि शक्ति है, जो हमारे जीवन का कायाकल्प कर सकती है I उन्होंने ३० से ज़्यादा बेहतरीन सेल्फ़-हेल्प पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें टेलीसाकिक्स, टेकनीक्स इन प्रेयर थेरेपी और साइकिक परसेप्शन शामिल हैं I उनकी मुख्य पुस्तक द पॉवर ऑफ सबकॉनशिस माइंड सार्वकालिक बेस्टसेलिंग पुस्तकों में से एक है I