Depression Se Mukti (Hindi Translation of Beating The Blues) By Seema Hingorani डिप्रेशन से मुक्ति - सीमा हिंगोरानी
डिप्रेशन क्या है? इस सवाल को लेकर लोगों के मन में बहुत-से भ्रम हैं। आमतौर पर लोगों को पता ही नहीं होता कि वे डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं। यह दौर लंबा खिंच जाए तो इससे कई गंभीर बीमारियां भी पैदा हो सकती हैं। इस किताब की लेखिका खुद एक क्लिनिकल साइकॉलजिस्ट हैं और कई केस हिस्ट्री के जरिये उन्होंने डिप्रेशन के हर पहलू के बारे में विस्तार से समझाने की कोशिश की है। डिप्रेशन से उबरने की एक संपूर्ण मार्गदर्शिका । हो सकता है की आप डिप्रेशन के शिकार हो और आपको इसका आभास ही न हो । इस पुस्तक में भारत की अग्रणी क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक,मनोचिकित्सक और मानसिक आघात शोधकर्ता सीमा हिंगोरानी डिप्रेशन के उपचार की एक व्यापक व सिलसिलेवार मार्गदर्शिका प्रस्तुत करती है,और हमें बताती है की डिप्रेशन का वास्तविक अर्थ क्या है,तथा इसके कारन और लक्षण क्या है।