Common Sense Ki Kami (Bhagwad Geeta Adhyay 1 Par Adharit) By Swami Anubhavanand
कॉमनसेन्स की कमी - स्वामी अनुभवानंद
भगवदगीता अध्याय 1 पर आधारित
भगवदगीता के सिद्धांतो को जीवन में उतार कर किस प्रकार हम आनंदमय जीवन जी सकते है यह बताने के लिए उन्होंने इसके श्लोको की व्याख्या की है जिसका निचोड़ यही है की हम दुखी होते है कॉमनसेन्स की कमी के कारण ।
निदान के पहले रोग की पहचान आवश्यक है । हम अपने को अच्छा भी समझते है और दुखी भी रहते है । क्यों? कारण है कॉमनसेन्स की कमी जिसके कारण हम अपने 'ऊँचे विचारों' और 'अच्छे संस्कारो' के मकड़जाल में उलझ कर स्वयं ही समस्याओं का निर्माण करते है और फिर उनसे घबरा कर भाग जाना चाहते है ।