Chunotiyon Ko Chunotiyan by Joginder Singh चुनौतियों को चुनौतियां चुनोतियो को भी चुनौतियां देने की क्षमता यदि आपमें है तो आप किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना कर सकते है। अपने आप पर संपूर्ण विश्वास रखे, मेहनत करे और जितने के दृष्टिकोण से हर काम शुरु करे। सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और सकारात्मक सोच का होना आवश्यक है।