Bhartiya Udyog Ke Pitamah Ghanshayam Das Birla (Hindi Biography) By Madhavanand Saraswat भारतीय उद्योग के पितामह घनश्याम दास बिड़ला - माधवानंद सारस्वत भारतीय औद्योगिक प्रगति के महानायकों में स्वर्गीय घनश्याम दास बिड़ला का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। घनश्याम दास बिड़ला एक ऐसे इतिहास पुरुष थे जिनका सम्बन्ध ब्रिटिश सरकार के उच्च अधिकारियो से लेकर भारतीय शीर्ष नेताओ से था| उनका दृष्टिकोण यही था की आज़ाद भारत में स्वतंत्र व सुदृढ़ पूंजीवादी व्यवस्था का शाशन हो । एक सफल उद्यमी होने के बावजूद भी राष्ट्रीय हित उनके लिए सर्वोपरि था|