Bhaktiyog (Adhyatmik) By Swami Vivekanand
भक्तियोग - स्वामी विवेकानंद स्वामी विवेकानंद ने अपने जिन विचारो को संसार के मंच पर रखा,उनका आधार हमारे धार्मिक ग्रन्थ - वेद,स्मृतियाँ,पुराण,ब्राह्मण ग्रन्थ,दर्शन आदि तो थे ही,इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन में जिन आध्यात्मिक अनुभवों को प्राप्त किया,उन्हें भी उनमे समाहित किया । प्रस्तुत ग्रन्थ में स्वामीजी ने इसी परिप्रेक्ष्य में भक्ति के नाना भेड़ो के साधनो का सविस्तार विवेचन किया है ।