Adultery (Hindi Edition) by Paulo Coelho एडल्टरी लिंडा जानती है की वह खुशकिस्मत है। फिर भी हर सुबह जब वह एक कथित ने दिन में आँखे खोलती है तो उसका मन करता है की वह उन्हें वापिस बांध कर ले। उसके मित्र दवा लेने की सलाह देते है पर लिंडा तो ज्यादा महसूस करना चाहती है, कम नहीं। और इस तरह वह चल पड़ती है एक अभियान पर , जो की उतना ही जोखम भरा है जितना अप्रत्याशित भी,और जो उसके अंदर व् भाव जगाता है जो उसे -एक सम्मानित पत्नी , प्यारी माँ और महत्वाकांक्षी पत्रकार को - लगता था की खो चुके है। वह खुद भी जानती की अगले पल क्या होगा '' जीवन एक सफर है। इसे बाटते चलिए।