Aapka Vyavahar Bachcho ki Pragati Mein Rukavat to Nahi Samjhe Kyon aur Kaise By Chayanika Singh
आपका व्यवहार बच्चों की प्रगति में रूकावट तो नहीं - डॉ. चयनिका सिंह
घर परिवार से जुड़े हुए ऐसे बहुत से सकारत्मक व नकारत्मक घटक है जो बच्चो के व्यवहार पर प्रभाव डालते है। अभिभावकों के तौर पर भी बच्चो के पालन-पोषण में हम बहुत सी गलतिया करते है, जिनमे से कुछ को तो रोक भी नहीं जा सकता। हमारी नासमजी एक सरल एवं निर्दोष बच्चे को ढीट एवं नकारत्मक बालक बना सकती है।
हमें अपनी समस्याओं से बच्चो पर पड़ने वाले दुष्परिणाम को समजना चाहिए, तथा उन्हें दूर करने की कोशिश भी करनी चाहिए। यदि ऐसा न करे, तो बच्चो के बिगड़ने का खतरा बना रहता है।इस पुस्तक का उदेश्य आपको डराना नहीं है। लेखक उदेश्य केवल अभिभावकों व उन सभी होने वाले अभिभावकों को अनुशासन का ज्ञान देना तथा उन्हें उनकी समस्याओं से अवगत करना है।
यह पुस्तक आपको आत्मनिरीक्षण का मौका देगी, क्योकि हर इंसान की और हर परिवार की अपनी समस्याए होती है, आपको उनके अनुसार ही स्वयं को तथा बच्चो को संभालना होता है। यह पुस्तक वह आइना है जिसमे आप सवयं को सही रूप में देख पाएगे। इसमें ढेरों सुजाव भी है, जिनके उपयोग से आप स्वयं को तथा बच्चो को संभाल सकेंगे।